चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू: ट्राइसिटी में 7 और मौतें, पंजाब में 62 ने दम तोड़ा, हरियाणा में भी बढ़े मरीज

CHANDIGARH: चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में कोरोना का कहर फिर बढ़ता जा रहा है। चंडीगढ़ में आज 319 नए कोरोना मरीज सामने आए तो पुराने कोरोना मरीजों में से 2 ने दम तोड़ दिया। हालांकि 342 पुराने मरीज ठीक भी हुए। उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। पंजाब में आज 2924 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 62 की मौत हो गई। सबसे ज्यादा अमृतसर में 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मोहाली में 521 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 5 की मौत हो गई। हरियाणा में 2099 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 9 की मौत हो गई। पंचकूला में 169 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

चंडीगढ़ में कल रात से लगेगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब में सख्ती और बंदिशों के बाद आज चंडीगढ़ प्रशासन ने भी एक बार फिर प्रतिबंध बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। कल स्कूल-कालेजों समेत सभी शिक्षण संस्थान 10 अप्रैल तक बंद कर दिए गए थे तो आज नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय ले लिया गया। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू बुधवार रात से लागू होगा। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने आज कोविड-19 वार रूम की मीटिंग में अधिकारियों को सभी होटल, रैस्टोरेंट, क्लब आदि को रात 10 बजे बंद कराने का आदेश दिया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग के लिए सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए।

error: Content can\\\'t be selected!!