चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू नहीं: कोविड-19 गाइडलाइंस के पालन के साथ कल रात घर से बाहर भी कर सकते हैं न्यू ईयर सेलिब्रेट

CHANDIGARH: लंबे विचार-विमर्श के बाद आखिरकार चंडीगढ़ प्रशासन ने 31 दिसम्बर की रात को शहर में कर्फ्यू न लगाने का फैसला किया है। ऐसे में अब शहर के लोग अपने घर से बाहर भी न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकेंगे। इसके लिए होटल, रेस्टोरेंट्स और क्लबों में तैयारी तेज हो गई हैं लेकिन सभी स्थानों पर लोगों को कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा।

बाहर सेलिब्रेशन कर रात 1 बजे तक अपने घर पहुंच जाएं लोग: प्रशासक
चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उच्च स्तरीय मीटिंग में 31 दिसम्बर को नाइट कर्फ्यू न लगाने का फैसला किया गया लेकिन प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने पुलिस प्रमुख को निर्देेश दिए कि सभी स्थानों पर कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। मीटिंग में लिए गए निर्णय के मुताबिक होटल, रेस्टोरेंट्स, क्लब समेत किसी भी स्थान पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 200 से ज्यादा लोग इकट्ठे होने पर रोक रहेगी। सभी को मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना अनिवार्य होगा। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने लोगों से कोरोनाकाल के मद्देनजर पूरी तरह सावधानी बरतने तथा रात को 1 बजे तक अपने घर पहुंच जाने की अपील की है। दूसरी ओर, डीसी ने एक आदेश जारी कर 17 जनवरी तक कोई भी लाइसेंसी हथियार साथ लेकर चलने पर रोक लगा दी है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!