मेयर और निगम कमिश्नर के दफ्तर के बाहर लगने चाहिए ‘नॉन-कंप्लायंस’ के बोर्ड: संदीप भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भारद्वाज ने कहा- इन्हीं की लापरवाही के कारण स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ा चंडीगढ़

CHANDIGARH: आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर-35 के उम्मीदवार संदीप भारद्वाज ने कहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में चंडीगढ़ के पिछड़ने का कारण शहर के नाकाम मेयर और अफसर हैं। इनकी नाकामी के कारण ही सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ शहर सफाई के मामले में 66वें नंबर पर पहुंच गया है। इसलिए नगर निगम को सबसे पहले मेयर रविकांत शर्मा और नगर निगम कमिश्नर आनिंदिता मित्रा के दफ्तर के बाहर “नॉन-कंप्लांयस” अफसर के बोर्ड लगाने चाहिए। इन्हीं की लापरवाही के कारण हम पिछड़ते जा रहे हैं।

लेकिन नगर निगम और प्रशासन मिलकर इसके लिए लोगों को जिम्मेदार बता रहा है। भारद्वाज ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि प्रशासन सेक्टर-48, 49 और 50 की चार हाउसिंग सोसायटीज को कचरे का सही निपटारा न करने के लिए जिम्मेदार बता रहा है और इन सोसायटीज को बदनाम करने के लिए इनके गेट पर “नॉन-कंप्लांयस” सोसायटी के बोर्ड लगाने जा रहा है। भारद्वाज ने कहा कि अगर प्रशासन या नगर निगम का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ऐसा करने के लिए यहां आया तो हम उनका खुलकर विरोध करेंगे। भारद्वाज ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम गिरफ्तारी भी देंगे। भारद्वाज ने कहा कि पहले तो नगर निगम ने मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ अमृत वड़िंग को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें रीपैट्रिएट कर दिया। अब अपनी लापरवाही लोगों पर थोप रहे हैं। भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी शहर के लोगों और हाउसिंग सोसायटीज के साथ हैं और नगर निगम के तानाशाहीपूर्ण रवैये के खिलाफ खड़े होंगे।

error: Content can\\\'t be selected!!