पंजाब सरकार ने ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के जिला और राज्य स्तरीय मुकाबलों के लिए रजिस्ट्रेशन 8 सितम्बर तक बढ़ाए

CHANDIGARH, 01 SEPTEMBER: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जालंधर में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’-2022 के रंगारंग उद्घाटन के बाद खिलाडिय़ों में खेल के प्रति उत्साह को देखते हुए और हिस्सा लेने वाले इच्छुक खिलाडिय़ों की माँग को देखते हुए खेल विभाग ने जि़ला और राज्य स्तरीय मुकाबलों के लिए रजिस्ट्रेशन 8 सितम्बर तक बढ़ाने का फ़ैसला किया है।  

खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ जारी बयान में कहा कि खिलाडिय़ों में खेल में हिस्सा लेने की उत्सुकता के कारण यह फ़ैसला लिया गया। इससे पहले रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त तक थी। अब केवल ब्लॉक स्तर के छह खेल वॉलीबॉल, एथलैटिक्स, फ़ुटबाल, कबड्डी नेशनल स्टाइल, खो-खो और रस्साकशी को छोडक़र बाकी 22 खेलों के जि़ला और राज्य स्तर के मुकाबलों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख़ 8 सितम्बर तक बढ़ाई गई है, क्योंकि ब्लॉक स्तर के छह खेल के मुकाबले कल 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक करवाए जा रहे हैं, जिनके लिए सारी तैयारी मुकम्मल हो गई है। खेल मंत्री ने बताया कि जि़ला स्तर के मुकाबले 12 से 22 सितम्बर और राज्य स्तर के मुकाबले 10 से 21 अक्तूबर तक करवाए जा रहे हैं। जि़ला और राज्य स्तर के मुकाबलों के लिए इच्छुक खिलाड़ी वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और जिन खिलाड़ियों को कोई दिक्कत आती है, वह खेल विभाग के दफ़्तरों में जाकर खेल अधिकारियों की मदद से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

error: Content can\\\'t be selected!!