सफाई कर्मचारी यूनियन ने आउटसोर्स कर्मियों के लिए उठाई आवाज, डीसी रेट बढ़ाने के लिए उपायुक्त को लिखी चिट्ठी

CHANDIGARH: सफाई कर्मचारी यूनियन एमसी चंडीगढ़ ने आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों की आवाज उठाते हुए उनके वेतन का डीसी रेट बढ़ाने की मांग की है। इसके लिए सफाई कर्मचारी यूनियन एमसी चंडीगढ़ के प्रधान महासचिव ओमपाल सिंह चांवर ने चंडीगढ़ के उपायुक्त को पत्र लिखा है।

अप्रैल-2020 में बढ़ाया जाना था डीसी रेट

इस पत्र में ओमपाल सिंह चांवर ने कहा है कि चंडीगढ़ में अलग-अलग विभागों में आउटसोर्सिंग पर लगे तमाम कर्मचारियों के वेतन का डीसी रेट अप्रैल-2020 में बढ़ाया जाना था लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। चांवर ने कहा कि बेतहाशा महंगाई के इस दौर में इन कर्मचारियों को पुराने वेतन से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। यह कर्मचारी मकान किराया व बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी नहीं निकाल पा रहे हैं। इसलिए आउटसोर्सिंग पर लगे सभी कर्मचारियों का डीसी रेट तुरंत बढ़ाए जाने की जरूरत है। ओमपाल सिंह चांवर ने चंडीगढ़ के उपायुक्त से इन कर्मचारियों की मुश्किलों को समझते हुए तुरंत डीसी रेट बढ़ाने की मांग की है, ताकि महंगाई के इस दौर में यह कर्मचारी राहत की सांस ले सकें।

error: Content can\\\'t be selected!!