संस्कार भारती व पंजाबी समाज सभ्याचारक मंच पंचकूला ने धूमधाम से मनाया हिंदू नववर्ष और बैसाखी पर्व

स्टूडैंट्स व कलाकारों ने भजनों, पंजाबी लोक गीतों और नृत्यों से समां बांधा

PANCHKULA, 13 APRIL: संस्कार भारती पंचकूला एवं पंजाबी समाज सभ्याचारक मंच पंचकूला ने भारतीय हिंदू नववर्ष विक्रम संवत-2081 एवं बैसाखी पर्व के उत्सव पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-5 स्थित यवनिका गार्डन के ओपन एयर थिएटर में किया, जिसका शहरवासियों ने खूब आनंद लिया।

इस अवसर पर भवन विद्यालय एवं साई कला केंद्र के बच्चों ने भजनों एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं तथा राजपुरा (पंजाब) की मनप्रीत अकादमी के मशहूर लोक कलाकारों के गिद्धा नृत्य, भंगड़ा, जिंदुआ, लुड्डी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। वहींस प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पंजाबी लोकगीत कलाकार डाॅ, सुखमिंदर कौर बराड़ सुक्खी बराड़ ने अपनी सुरीली आवाज़ के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंचकूला के डॉ. वरुण ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति से सभी दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के महासचिव तथा अग्रवाल सभा पंचकूला के संयोजक व युवा समाजसेवी अमित जिंदल ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर इंड स्विफ्ट फार्मा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर व वरिष्ठ समाजसेवी नवरत्न मुंजाल ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ संस्कार भारती के सभी संरक्षकों के अलावा मुख्य संरक्षक ज्ञानचंद गुप्ता, संस्कार भारती पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी तथा पंजाबी समाज सभ्याचारक मंच के अध्यक्ष रामपाल मल्होत्रा व महासचिव आरसी तनेजा भी उपस्थित थे। मंच संचालन कवियत्री सीमा गुप्ता, एडवोकेट राजीव मल्होत्रा तथा अपर्णा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा गुनी धीमान द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति से किया गया। इसके बाद वैसाखी के अवसर पर कलाकारों ने लोक गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियों में पंजाबी लोक गीत, गिद्धा नृत्य, भंगड़ा, पंजाबी बोलियां, जिंदुआ, हरियाणवी लोक गीत, लुड्डी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस बीच, भारतीय हिंदू नववर्ष विक्रम संवत-2081 के उपलक्ष्य में कलाकारों ने भजन गायन किया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा।

संस्कार भारती पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल तथा पंजाबी समाज सभ्याचारक मंच के अध्यक्ष आरपी मल्होत्रा ने अपने संबोधन में बैसाखी व नववर्ष की सभी को बधाई दी और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने कलाकारों सहित गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया। कार्यक्रम में संस्कार भारती पंचकूला की कार्यकारिणी से अनिल गुप्ता, तरुण बजाज, मीनाक्षी जैन, मीनू अलावदी, दीप्ति बिंदल, अनुपम अग्रवाल, मोनिका ढल, दीपक गोयल, सुरेश सिरसवाल, प्रतिभा गुप्ता माही, संतोष गर्ग तथा जोगिंदर अग्रवाल तथा अन्य सदस्य व पंजाबी समाज सभ्याचारक मंच के डॉ. पुनीत बेदी, अशोक भंडारी, विजय सचदेवा, वीरेंद्र सूद, एसी मेहता, सुरिंदर अरोड़ा, विनोद कपूर, मनोहर लाल नागपाल तथा संजीव मनचंदा तथा अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों तथा कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गान के साथ किया गया।

error: Content can\\\'t be selected!!