विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में स्किल कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन मांगे

CHANDIGARH: हरियाणा के जिला पलवल में स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधौला में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न स्किल कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अब 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सभी ‘कोर्स सीखो और कमाओ’ की पद्धति पर आधारित हैं। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ वज़ीफा भी प्राप्त कर सकते हैं। सभी कोर्स इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर चलाए जा रहे हैं, जहां विद्यार्थी कंपनियों में ओजीटी के साथ-साथ कौशल के हुनर भी सीखते हैं।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जिन स्किल कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं, उनमें स्किल फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीवॉक मैकेट्रोनिक्स, बीवॉक  मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक प्रोडक्शन टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, बीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, डीवॉक इंडस्ट्रीयल इलेक्ट्रॉनिक्स, डीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि स्किल फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च से बीवॉक मैनेजमेंट फाइनेंसियल सर्विसेज, बीवॉक मैनेजमेंट- बीपीएम  एंड एनालिटिक्स, बीबीए रिटेल मैनेजमेंट, एमवॉक मैनेजमेंट बैंकिंग एंड फाइनेंस, एमवॉक एंटरप्रेन्योरशिप, एमवॉक मैनेजमेंट एचआरएम, डिप्लोमा हॉस्पिटैलिटी-एथनिक फूड्स एंड स्वीट्स प्रोसेसिंग, एमबीए जनरल, एमबीए बिजऩेस एनालिटिक्स में दाखिला लिया जा सकता है। इसी तरह, स्किल फैकल्टी ऑफ़ एप्लाइड साइंसेज एंड हयूमैनिटिज़ से बीवॉक मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बीवॉक पब्लिक सर्विसेज, एमवॉक जीओ-इन्फार्मेटिक्स, एमवॉक पब्लिक हेल्थ, डिप्लोमा फॉक आर्ट बंचारी तथा स्किल फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर से बीवॉक एग्रीकल्चर व एमवॉक एग्रीकल्चर में एडमिशन ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को चाहिए कि अधिक जानकारी के लिए वे समय-समय पर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखते रहें क्योंकि हर तरह की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही 9306095464, 8708568908 और टोल फ्री नंबर 18001800147 पर कॉल करके भी कोर्सेज तथा दाखिले से सम्बन्धित जानकारी ली जा सकती है।

error: Content can\\\'t be selected!!