सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला ने की ऑनलाइन मीटिंग, बुजुर्गों ने सांझा किए लॉकडाउन के अनुभव

PANCHKULA: सीनियर सिटीजन काउंसिल सेक्टर-7 पंचकूला ने आज एक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की, जिसमें सभी सीनियर सिटीजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के समय में अपने खट्टे-मीठे अनुभव सांझा किए तथा कई सुझाव दिए। अपनी समस्याएं भी सांझा कीं। इस मीटिंग के होस्ट रजनीश चंद्र त्रिखा व नीलम त्रिखा ने जीएस चहल चेयरमैन सीनियर सिटीजन काउंसिल व सुरेंद्र बंसल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल व काउंसिल के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ आयोजित की।

मीटिंग के दौरान वैक्सीन या किसी भी तरह की कोई दवाई, खाना या अन्य कोई भी समस्या हो तो उसके समाधान के लिए फोन नंबर दिए गए और कहा गया कि जरूरतमंद को दस मिनट के अंदर ही जरूरी सुविधाएं मिल जाएंगी।

इस मीटिंग में हिस्सा लेने वालों में डॉक्टर जीएस चहल, सुरेंद्र बंसल, सीबी गोयल, रजनीश चंद्र त्रिखा, डीपी पिपलानी, एनके गुप्ता, जगमोहन, श्रीमती नीलम त्रिखा, दर्शन कुमार, धर्मपाल, मनमोहन हुरिया, श्रीमती कंचन हुरिया, एसके शर्मा, सुदेश शर्मा, शरण कौर, प्रेम कुमार, ममता, सुनील जैन, राम गोपाल जिंदल, एसपी गुप्ता, हर्ष कुमार हांडा, प्रोफेसर अरोड़ा, अनिल बहल, विजय कुमार शर्मा, डीडी माथुर, प्रोफेसर वासुदेव, श्रीमती नीलम जैन आदि ने हिस्सा लिया। बहुत सारे विषयों पर चर्चा करने के साथ-साथ सेक्टर की समस्याओं के बारे में भी इस मीटिंग में चर्चा की गई और हर महीने दूसरे शनिवार को ऐसी मीटिंग सुनिश्चित की गई। मीटिंग में कई तरह के मनोरंजन हेतु चुटकुले, कविता, गीत भी सुनाए गए।

error: Content can\\\'t be selected!!