हरिद्वार से गंगाजल लेकर चंडीगढ़ पहुंचने लगे शिव भक्त, प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32-ए ने लगाया भंडारा

CHANDIGARH, 15 JULY: सावन माह में भगवान भोले नाथ के शिवलिंग का गंगा जल से अभिषेक करने के लिए हरिद्वार गए चंडीगढ़ ट्राइसिटी और आसपास के श्रद्धालु अब गंगाजल लेकर हरिद्वार से चंडीगढ़ पहुंचने लगे हैं। ऐसे में विभिन्न मंदिर कमेटियों और सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं उनकी उनकी सेवा के लिए तत्पर नजर आ रही हैं। आज श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32-ए में सावन माह की शिवरात्रि के उपलक्ष में सुबह 11:30 बजे से कांवड़ियों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई।

श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32-ए के प्रवक्ता राजमोहन ढल ने बताया कि मंदिर कमेटी के प्रधान समेत सभी पदाधिकारियों ने भंडारे में सेवा करते हुए यहां हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों को खीर एवं पूड़े का वितरण किया। यहां पर लगभग 1000 लोगों के भंडारे की व्यवस्था की गई थी, जिसका राहगीरों और कांवड़ लाने वाले भक्तों ने लाभ प्राप्त किया। इस भंडारे मे मंदिर कमेटी के सभी सदस्यो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शिव भक्तों की सेवा की।

error: Content can\\\'t be selected!!