गढ़वाल सभा चंडीगढ़ में तेज हुई तख्तापलट की मुहिम: बागी गुट ने मीटिंग कर नए चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने को दी हरी झंडी

CHANDIGARH: गढ़वाल सभा चंडीगढ़ की मौजूदा कार्यकारिणी के तख्तापलट की मुहिम को विरोधी खेमे ने आज और तेज कर दिया। इस गुट की आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों ने गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के नए चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दे दी। साथ ही इस चुनाव के लिए पहले बनाई गई समिति में 3 अन्य सदस्य भी जोड़ दिए गए।

बता दें कि गढ़वाल सभा चंडीगढ़ की मौजूदा कार्यकारिणी के खिलाफ सभा में बगावत हो चुकी है। सभा के पूर्व प्रधान कुंदनलाल उनियाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी बीएस बिष्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सभा के सदस्य गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के नए चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। इस गुट का आरोप है कि गढ़वाल सभा चंडीगढ़ की मौजूदा कार्यकारिणी कार्यकाल पूरा होने के बाद नया चुनाव न करवाकर असंवैधानिक रूप से सभा पर काबिज बैठी है। गढ़वाल सभा चंडीगढ़ में इस बगावत को देखते हुए मौजूदा कार्यकारिणी ने पिछले दिनों कुंदनलाल उनियाल व बीएस बिष्ट समेत तीन वरिष्ठ सदस्यों को सभा से निलंबित कर दिया था। इसके बाद से बागी खेमा और ज्यादा आक्रामक हो गया है।

आज इस गुट ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर-8 में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के चुनाव के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया आरंभ करवाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया। साथ ही 5 मेंबरी जो कमेटी बनी हुई थी, उसमें तीन नाम और जोड़े गए, जिसमें जगदीश सिंह रावत बंगारी, वीरेंद्र सिंह रावत प्रधान ताड़केश्वर कला मंच और मुरारी लाल भट्ट पूर्व प्रधान गढ़वाल सभा नयागांव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्दी से जल्दी गढ़वाल सभा की चुनाव प्रक्रिया आरंभ करवाने के लिए कटिबद्ध हैं।

इस बैठक में उत्तराखंड युवा मंच, टिहरी गढ़वाल विकास परिषद, चमोली विकास परिषद, पिंडर घाटी जनसभा, पट्टी चौहान विकास समिति पौड़ी गढ़वाल के पदाधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बैठक में गढ़वाल भ्रातृमंडल रामलीला एवं दशहरा कमेटी का भी सहयोग रहा। इस मौके पर कुंदनलाल उनियाल व बीएस बिष्ट के अलावा भीम सिंह गुसाईं, अर्जुन सिंह नेगी, बीवी बहुगुणा, जसवंत सिंह कंडारी, बलवीर सिंह बागड़ी, बुद्धि चंद डोटियाल, चंद्र मोहन जोशी, विष्णु दत्त राणा कोटी, पान सिंह राणा, धर्मपाल सिंह रावत, संजय जखमौला, निहाल, प्रदीप रावत, दर्शन लाल पेटवाल, राजेंद्र भट्ट, ओम प्रकाश पोरवाल, मुरारी लाल चमोली आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!