नशे में ड्राइविंग लाइसेंस के बिना मर्सिडीज चला रहा था मोहाली में 3 व्यक्तियों को कुचलने वाला चंडीगढ़ का युवक, पुलिस ने दबोचा, जानिए कौन है ये

MOHALI/CHANDIGARH: मोहाली में शनिवार को सुबह राधा स्वामी चैक के नजदीक अपनी तेज रफ्तार मर्सिडीज कार से तीन व्यक्तियों को कुचलने और 3 अन्यों को गंभीर रूप से जख्मी करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने 18 वर्षीय लड़के को बीती रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सम्राट, उम्र 18 साल, निवासी सैक्टर 34 -डी, चंडीगढ़ के तौर पर हुई है, जोकि चंडीगढ़ के वेल्डन आप्टीकल्स परिवार से सम्बन्ध रखता है। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और हादसे के समय उसने शराब पी हुई थी।

पुलिस ने हादसे के समय सम्राट की कार में मौजूद उसके दो दोस्तों पर भी मामला दर्ज किया है, जिनकी पहचान अर्जुन और प्रभनूर के तौर पर हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब सम्राट जोकि मर्सिडीज कार (सीएच 01 सीसी 1869 नंबर) चला रहा था, ने ट्रैफिक लाइट लांघ कर एक अर्टीगा कार और दो साइकिलों को टक्कर मार दी, जिस कारण साइकिल सवार समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान धरमप्रीत सिंह, अंकुश नरूला और राम प्रसाद के तौर पर हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी) मोहाली सतिंदर सिंह ने बताया कि मर्सिडीज में बैठे तीनों व्यक्तियों ने शराब पी हुई थी और हादसा तब हुआ जब चालक तेजरफ्तार कार पर काबू नहीं पा सका।

वह पीड़ितों की गंभीर स्थिति को जानते हुए भी घटनास्थल से फरार हो गए और उन्होंने पुलिस या एंबुलेंस को सूचित भी नहीं किया। पुलिस को मर्सिडीज में से शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं।एस.एस.पी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी चालक सम्राट को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के विरुद्ध थाना मटौर में आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अगले दो हफ्तों में जांच पूरी कर ली जाएगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने के लिए अदालत से अनुरोध किया जाएगा।

error: Content can\\\'t be selected!!