चंडीगढ़ में गाड़ियों के लिए हो फ्री पार्किंग व्यवस्था: छाबड़ा

पूर्व मेयर बोले- बाजारों में पार्किंग के संचालन की जिम्मेदारी मार्केट एसोसिएशन को सौंप दी जाए तो समस्या पर लगेगी लगाम

CHANDIGARH, 14 MAY: आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में गाड़ियों के लिए पेड पार्किंग सिस्टम खत्म करके फ्री पार्किंग लागू करने की वकालत की है। पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन, आम आदमी पार्टी के पूर्व सह-प्रभारी एवं चंडीगढ़ के निवर्तमान मेयर प्रदीप छाबड़ा ने कहा है कि पेड पार्किंग सिस्टम चंडीगढ़ नगर निगम में न केवल भ्रष्टाचार का जरिया बन गया है, बल्कि शहर में आम लोगों के लिए बहुत तकलीफदेह भी बन चुका है। छाबड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से इस पक्ष में है कि शहर में सार्वजनिक स्थानों पर गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था फ्री होनी चाहिए।

प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि बाजारों में पार्किंग स्थलों को संबंधित मार्केट के व्यापारियों की एसोसिएशन को फ्री में देकर उनके संचालन की जिम्मेदारी देनी चाहिए। व्यापारी इसके लिए तैयार भी हैं, क्योंकि कई सालों से चल रही पेड पार्किंग लोगों के लिए बेवजह परेशानी का कारण बनी हुई है। पेड पार्किंग ठेकेदारों के कारिंदे लोगों के साथ दुव्र्यवहार करते हैं। बाजारों के कारोबार पर भी इसका बुरा असर पड़ रह रहा है। छाबड़ा ने कहा कि नगर निगम ने शहर में पेड पार्किंग सिस्टम को स्मार्ट बनाने का वायदा किया था लेकिन यह सिस्टम न स्मार्ट हुआ, न ही रेगुलेट हो पाया, बल्कि नगर निगम में भ्रष्टाचार व घोटालों का नया जरिया बन गया। ठेकेदार पैसा लेकर भाग जाते हैं। इसलिए पेड पार्किंग समस्या का अगर पक्का हल निकालना है तो सैक्टर-22 की मार्केट एसोसिएशन, जो पहले से अपने लेवल पर मार्केट में पार्किंग व्यवस्था का संचालन कर रही है, उसके साथ मीटिंग करके नगर निगम प्रशासन इस तरह की फ्री पार्किंग व्यवस्था को पूरे शहर में लागू करे।

error: Content can\\\'t be selected!!