पूर्व क्रिकेटर और यूपी के मंत्री चेतन चौहान वेंटिलेटर पर, कोरोना के चलते किडनी समेत कई अंग नहीं कर रहे काम

ANews Office:  क्रिकेट जगत से आज एक के बाद एक चौंकाने वाली खबरें मिलीं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व क्रिकेटर सुरेश रैना के इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबर के बाद सूचना मिली है कि भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान देने वाले पूर्व क्रिकेट सितारे चेतन चौहान की हालत बेहद नाजुक है। यूपी सरकार में इस समय मंत्री चेतन चौहान को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है। वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब किडनी समेत कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।

पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव हुए

जुलाई में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी तबियत ज्यादा गड़बड़ा गई तो उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया। चौहान अब यहां लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

सलामी बल्लेबाज रहे

चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम में सलामी बल्लेबाज थे तथा लंबे समय तक सुनील गावस्कर के जोड़ीदार रहे। सलामी बल्लेबाज के रूप में इन दोनों की जोड़ी हिट रही। चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैच खेले और हाई स्कोर 97 था। अब वह क्रिकेट से संन्यास लेकर राजनीति में सक्रिय हैं।

दो बार लोकसभा सांसद भी रहे

चेतन चौहान 1991 और 1998 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे। वर्तमान में वह अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा सीट से विधायक हैं। पिछले साल तक यूपी की योगी कैबिनेट में वह खेल मंत्री थे। अब उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय की कमान संभाल रहे हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!