चंडीगढ़ में AAP का कोई वजूद नहीं, यह सिर्फ दूसरी पार्टियों के असंतुष्टों का जमावड़ा है: कांग्रेस

नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का विजन डाक्यूमेंट झूठा और लोगों को भ्रमित करने की नाकाम कोशिश है: लक्की

CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आज आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का कोई आधार और वजूद नहीं है। यह केवल दूसरी पार्टियों के असंतुष्टों का जमावड़ा है, जो नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत में रोड़ा अटकाने के लिए चुनाव लड़ना चाहता है।

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता एचएस लक्की ने एक बयान जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी में वो लोग शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, जिन्हें अपनी पार्टी में निगम चुनाव के लिए टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे लोगों को गुमराह कर और झूठे वादे करके आम आदमी पार्टी में शामिल कराया जा रहा है। लक्की ने कहा कि दरअसल आम आदमी पार्टी उसी दिन खत्म हो गई थी, जिस दिन गुल पनाग ने चंडीगढ़ में लोकसभा सभा चुनाव हारने के बाद दुबारा अपनी शक्ल नहीं दिखाई। लक्की ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ चुनाव में सक्रिय होती है। इसके अलावा शहर की जनता के लिए उसने कोई काम नहीं किया। लक्की ने यह भी कहा कि आने वाले नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का विजन डाक्यूमेंट पूरी तरह से झूठा और लोगों को झूठे वादे करके भ्रमित करने की एक नाकाम कोशिश मात्र है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वादे तो ऐसे कर रही है जैसे केंद्र में उसकी सरकार हो, जबकि असल में उसको पता है कि यह सब वादे पूरे होने वाले नहीं हैं। लक्की ने कहा कि कांग्रेस के बारे में बोलने वाली आम आदमी पार्टी को चाहिए कि अपने गिरेबान में झांककर देखे, क्योंकि उसके पुराने कार्यकर्ता कांग्रेस के असंतुष्टों के उनके सिर पर आकर बैठने से दुखी हैं और आम आदमी पार्टी के बहुत से लोग कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!