हरियाणा में पहली से 9वीं कक्षा तक के सभी स्कूल खोलने की घोषणा, जानिए कब से लगेंगी क्लासें

CHANDIGARH: हरियाणा में पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खोलने की घोषणा कर दी गई है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पहली से 9वीं तक की कक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी। कक्षाओं में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा। राज्य में अब कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में भेजना चाहते हैं वो भेज सकते हैं लेकिन कक्षाएं आनलाइन भी चलती रहेंगी। गौरतलब है कि 10वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल 1 फरवरी से खोले जा चुके हैं। परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित किए जाने को लेकर फैसला सरकार हालात को देखते हुए करेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!