कुमाऊं सभा चंडीगढ़ का कुमाऊंनी होली मिलन समारोह 24 मार्च को

CHANDIGARH, 10 MARCH: कुमाऊं सभा चंडीगढ़ ने 24 मार्च को कुमाऊंनी होली मिलन समारोह का आयोजन करने का फैसला किया है।

कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडेय ने बताया कि यह होली मिलन समारोह सैक्टर-23 स्थित बाल भवन में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी कुमाऊंनी उत्तराखंडी परिवार सम्मिलित होंगे। पांडेय ने बताया कि समारोह में बच्चों द्वारा कुमाऊंनी लोक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी व सभी कुमाऊंनी पहनावे में दिखेंगे। पुरुष सफेद कुर्ता, पायजामा और सफेद टोपी में तो महिलाएं सफेद व लाल प्रिंट की साड़ी में होंगी। इस दौरान अबीर, गुलाल व फूलों की होली खेली जाएगी। शशि प्रकाश पांडेय ने बताया कि यह समारोह कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के प्रधान मनोज रावत की अध्यक्षता में होगा व महासचिव दीपक सिंह परिवार तथा कोषाध्यक्ष नारायण सिंह रावत द्वारा सभी लोगों का अभिवादन किया जाएगा।

error: Content can\\\'t be selected!!