अब डेलीवेज सफाई कर्मियों ने उठाई पक्का करने की मांग, DELHI जाकर आवाज उठाने का निर्णय

CHANDIGARH: सफाई कर्मचारी यूनियन (Safai Karamcharis Union) नगर निगम चंडीगढ़ के प्रधान श्याम लाल घावरी की अध्यक्षता में आज डेली वेज सफाई कर्मचारियों की बैठक Union के कार्यालय में हुई। इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि 12 जुलाई को Union का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर चेयरमैन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन से मिलेगा व सफाई कर्मचारियों को रेगुलर करने के लिए मांग पत्र देगा।

Union के प्रधान महासचिव सतीश चंद्र गहलोत ने बताया कि 2009 के बाद चंडीगढ़ में कोई भी डेली वेज सफाई कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है, उसे रेगुलर नहीं किया गया है। समय-समय पर सभी संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र भी दिए गए लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

बैठक में विशेष तौर पर सफाई कर्मचारी यूनियन (Safai Karamcharis Union) के कानूनी सलाहकार व चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत राज दिसावर, अंबेडकर महासभा के महासचिव मलकीत सिंह कल्याण, प्रधान महासचिव जसवीर टॉक, वरिष्ठ प्रधान सत्येंद्र मेहरा, सलाहकार जयपाल बागड़ी, राजेश सरोया, सुनील, रमेश भगत, चेयरमैन मेघ पाल, राजवीर राजू, कोषाध्यक्ष जंगी, नरेश दिसावर आदि शामिल हुए।

error: Content can\\\'t be selected!!