CM की अपील पर केंद्र द्वारा Punjab को 3 अक्तूबर से धान की खरीद शुरू करने की अनुमति

इस मुद्दे के तेजी से हल के लिए निजी तौर पर दखल देने के लिए प्रधानमंत्री (PM Modi) का किया धन्यवाद

CHANDIGARH: धान की खरीद जल्द से जल्द शुरू करने सम्बन्धी पंजाब के मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) की अपील को स्वीकार करते हुए भारत सरकार (Indian Government) ने राज्य को कल (3 अक्तूबर) से धान की खरीद शुरू करने की अनुमति दे दी है।इस सम्बन्धी तुरंत निजी दखल देकर उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री स. चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने कहा कि यह फैसला किसानों की संतुष्टि के लिए धान की निर्विघ्न और सुचारू खरीद यकीनी बनाने में सहायक सिद्ध होगा। 

जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री बीते कल श्री मोदी (PM Modi) से मिले थे, जिन्होंने स. चन्नी को इस मुद्दे के जल्द हल का भरोसा दिया था। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने धान की खरीद निर्धारित तारीख 1 अक्तूबर की बजाय 11 अक्तूबर को सुबह ग्यारह बजे तक स्थगित करने का फैसला लिया था। अचानक लिए गए इस फैसले से किसानों में नाराजगी और अनिश्चितता पाई जा रही थी।

error: Content can\\\'t be selected!!