पंजाब विजीलैंस ने 7000 रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को पकड़ा

CHANDIGARH,24 AUGUST: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज तरनतारन जिले के थाना सराए अमानत खां में तैनात सब इंस्पेक्टर ( एस.आई.) दिलबाग सिंह को निर्मल सिंह निवासी गाँव कसेल से 7000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू किया गया है।

 विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि निर्मल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि एन डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21 (सी) के अंतर्गत उसके भाई दलजीत सिंह के खि़लाफ़ थाना सराए अमानत खां में एफ. आई. आर. नं. 46/ 2023 दर्ज थी और इस मामले की जांच मुलजिम एस.आई. कर रहा था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एस.आई. दिलबाग सिंह ने सरकारी वकील से चालान चैक करवाने और इसको अदालत में पेश करने के एवज में रिश्वत के तौर पर 7000 रुपए माँगे थे। शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगा कर सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 7000 रुपए रिश्वत लेते हुये मुलजिम एस.आई. को काबू कर लिया।

error: Content can\\\'t be selected!!