प्राचीन हनुमान मंदिर 32-ए में हवन-भंडारे के साथ श्रीमद भागवत कथा का समापन

CHANDIGARH, 22 MAY: प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32-ए चंडीगढ में 16 मई से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा रविवार को संपन्न हो गई। इसमें सायं 4 से 7 बजे तक कार्तिकेय गोस्वामी महाराज ने कथा वाचन किया। अंतिम दिन गोस्वामी जी ने कथा में रासलीला व रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया तथा जीवन में पाप एवं पुण्य के महत्व को समझाया।

मंदिर कमेटी के प्रेस सचिव राजमोहन ढल ने बताया कि इस कथा के दौरान प्रवचन सुनने के लिए ट्राइसिटी के भक्त रोजाना बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे। रविवार को सुबह 9 बजे मंदिर में हवन के साथ कथा का समापन हुआ। इसके पश्चात दोपहर को 1 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

error: Content can\\\'t be selected!!