पीएम मोदी के जन्मदिवस पर कल चंडीगढ़ में ‘बेरोजगारों की बारात’ निकालेंगे युवा कांग्रेसी

समाज को आपस में लड़ाकर असल मुद्दों से देश का ध्यान हटाने की कोशिश में लगी है भाजपाः मनोज लुबाणा

CHANDIGARH, 16 SEPTEMBER: चंडीगढ़ में कांग्रेस अब भाजपा के खिलाफ आक्रामक मूड में आगे बढ़ रही है। विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा नेताओं पर लगातार हमले के बीच चंडीगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

चंडीगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाणा ने बताया कि 17 सितम्बर को चंडीगढ़ के सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए एक सांकेतिक विरोध मार्च निकालेंगे, जिसे ‘बेरोजगारों की बारात’ नाम दिया गया है। लुबाणा ने बताया कि ‘बेरोजगारों की बारात’ 17 सितम्बर को दोपहर एक बजे सुखना लेक के पास किशनगढ़ से शुरू होगी। उन्होंने शहर के तमाम युवाओं से इस विरोध मार्च में शामिल होकर अपनी आवाज उठाने की अपील की है। मनोज लुबाणा ने कहा कि देश के युवा आज भयंकर बेरोजगारी से त्रस्त हैं। महंगाई की तरह बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन भाजपा व मोदी सरकार सिर्फ समाज के विभिन्न वर्गों को आपस में लड़ाकर तथा एक-दूसरे से अलग करने के हथकंडे अपना कर असल मुद्दों से देश का ध्यान हटाने की कोशिश में लगी है लेकिन आज का युवा समझदार है तथा मोदी सरकार की इस तरह के प्रयासों को कभी सफल नहीं होने देगा।

error: Content can\\\'t be selected!!